झुग्गियों को गिराता नगर निगम का बुलडोजर।
सर्वोदय शांतिदूत ब्यूरो
साहिबाबाद । नगर निगम गाजियाबाद के मोहन नगर जोन के प्रवर्तन दल ने पुलिस बल के सहयोग से जीटी रोड के अतिर्कमण को ढहा दिया। इस कार्यवाही में परिवर्तन दल को विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन भारी पुलिस बल के कारण कोई ज्यादा विरोध नहीं कर सका।
जानकारी के अनुसार प्रभारी एसके गौतम के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने भारी पुलिस बल के साथ रेलवे रोड साहिबाबाद के पास जीटी रोड के किनारे पर किया गया अतिक्रमण बुधवार को हटा दिया। अतिकमण हटाने का लोगों ने विरोध तो किया लेकिन पुलिस वालों के सामने किसी की एक नहीं चली। रेलवे रोड से लेकर राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन तक यह अतिक्रमण इतना ज्यादा बढ़ गया था जीटी रोड पर यातायात के चलने में भी बाधा पैदा हो गई थी ।
शुरुआत में यहां करीब आधा दर्जन गाड़ी लोहार के ठीये थे जो लोहे के सामान बनाते थे । इसके बाद गाड़ी लोहारों ने भी अपना धंधा बदल दिया और मूर्तियां बनाने लगे तथा गाड़ियों की जगह पर उन्होंने यहां झुग्गियां बना कर कारोबार को बढ़ा लिया। यह देख आसपास के लोगों ने भी बंसीलाल एंड सन कंपनी से लेकर राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन तक जीटी रोड के दक्षिण में झुग्गियों बना लीं और अनेक तरह के कारोबार होने लगे। यहां तक कि बंसीलाल कंपनी के बराबर में जल निगम की सरकारी जमीन पर भी रातों-रात कब्जा हो गया। जल निगम की सरकारी भूमि पर एक धार्मिक स्थल बनाकर भी उसका उपयोग व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। धार्मिक स्थल के आगे एक भव्य मिठाई की दुकान खोली गयी है। आज की इस कार्रवाई में झुग्गियां तो साफ हो गई लेकिन धार्मिक स्थल का अवैध निर्माण नगर निगम ने छुआ तक नहीं ।
आज की इस कार्रवाई में अपर नगर मजिस्ट्रेट पीपी सिंह, सीओ प्रथम धर्मेंद्र सिंह चैहान, थानाध्यक्ष साहिबाबाद जेके सिंह के अलावा नगर निगम के मोहन नगर जोन प्रभारी एसके गौतम प्रवर्तन दल और दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद थे।